PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

स्‍वतंत्रता दिवस पर पुलिस का सुरक्षा बंधन

मण्‍लायुक्‍त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन व एसएसपी ने बैठक कर मातहतों को दिए मुस्‍तैद रहने के निर्देश

1,252

प्रयागराज। स्‍वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने मंगलवार को पुलिसलाइन स्‍थित सभागार में मातहतों के साथ बैठक कर सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही मातहातों को संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया है।

सभी थाना प्रभारियों को ये निर्देश भी दिए गए वे अपने क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दें, जिससे कोई भी अराजक तत्‍व स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर खलल ना डाल सके। साथ ही ये भी निर्देश दिए गए की ऐसे भी अराजक तत्‍वों से सख्‍ती के साथ निपटा जाए। जिला प्रशासन ने स्‍पष्‍ट किया कि स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गश्‍त बढ़ा दी गई। सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद एसएसपी अतुल शर्मा मय फोर्स खुद भी सुरक्षा का जायजा लिया।

सी0सी0टी0एन0एस कक्ष का उद्घाटन करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा प्रयागराज
  • समीक्षा बैठक में मौजूद रहे

15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर वर्तमान परिदृश्य में रेलवे एवं नगर क्षेत्र में चुस्त-दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज के सभागार कक्ष में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज एवं मण्डलायुक्त, प्रयागराज की अध्यक्षता में एक गोष्ठी की गयी जिसमें जनपद के उच्चाधिकारीगण मौजूद रहे तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

  • एसएसपी ने जांची रेलवे स्‍टेशन की सुरक्षा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस/रंक्षा बन्धन के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये शहर के संवेदनशील क्षेत्रों को दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने सुरक्षाकर्मियों को मुस्‍तैद रहने के निर्देश दिए। एसएसपी अतुल शर्मा ने प्रयागराज रेलवे स्‍टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया। स्‍टेशन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश भी दिए। एसएसपी ने रेलवे स्‍टेशन में पैदल गश्‍त कर सुरक्षा की छोटी बारीकियों पर ध्‍यान दिया। और उसे सुधारने के निर्देश भी दिए।

83%
Awesome

कृपया पाठक अपनी पसंद के अनुसार समाचार को रेटिंग दें।

  • Design
  • News
  • Content
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More