सांसद ने शंकरगढ़ को दी पेयजल योजना की सौगात
4.65 करोड़ की पेयजल योजना का रीता बहुगुणा जोशी ने किया शिलान्यास
प्रयागराज। यमुनापार के शंकरगढ़ व जसरा में प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने दौरा किया। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं। सांसद रीता जोशी ने शंकरगढ़ के रानीगंज में 4.65 करोड़ की पेयजल योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह पेयजल योजना आने वाले दिनों में शंकरगढ़ कस्बावासियों के लिये वरदान साबित होगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सांसद ने कहा कि गौरा-शंकरगढ पाइप लाइन पेयजल परियोजना से कस्बावासियों को पेयजल से निजात मिलेगी। केंद्र व प्रदेश सरकार सिंचाई, पेयजल, बिजली, सड़क,आवास, पेंशन,स्वरोजगार समेत कई बिंदुओं पर उल्लेखनीय कार्य कर रही है इसमें कई योजनाओं का कार्य अंतिम चरण में है और कुछ के कार्य शीघ्र ही गति पकड़ेगा इसके अलावा यमुनापर की पेयजल और सिंचाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम में बारा विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि आदरणीय दीदी जी के आने से राज्यसभा और लोकसभा दोनों जगह हम मजबूत हैं और आने वाले दिनों में जो भी समस्याएं आएंगी उनका निदान किया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता दुबे, इंजीनियर विजय कुमार जायसवाल, राजीव श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रताप सिंह, लालजी उपाध्याय, नगर पंचायत अध्यक्ष लल्लू कनौजिया, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि डॉ शशि कांत तिवारी, प्रभारी संत प्रसाद पांडेय, अभिषेक शुक्ला, सुभाष केसरी, गोपाल दास गुप्ता, रामखेलावन गुप्ता, चतुर्भुज दास गुप्ता, सुधा गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, अनूप केशरवानी,नरेंद्र गुप्ता, अश्विनी सिंह पटेल, महेंद्र कुमार शुक्ला ,मान बहादुर सिंह, मूलचंद गुप्ता, रामायण प्रसाद शुक्ला, सभासद सुजीत केसरवानी, प्रकाश चंद गुप्ता, मोहन लाल यादव, आकांक्षा सोनकर, दिनेश मिश्रा, नवनीत मिश्रा, अमर नाथ झा, रामलाल वर्मा, कमलेश आदिवासी, राजकुमारी, शरद चंद्र मिश्रा, महेंद्र कुमार शुक्ल, संतोष शुक्ला, प्रधान शैलेंद्र सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता अनूप केशरवानी ने किया।
- सदस्यता अभियान चलाया
तत्पश्चात आदरणीय दीदी शंकरगढ़ के पटहट रोड चुन्दवा में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में सहभागिता किया इस दौरान सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इसके बाद डॉ रीता बहुगुणा जोशी शंकरगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी रामखेलावन गुप्ता के आवास पर स्थानी लोगों व व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और त्वरित निदान का आश्वासन दिया।