दलित को चारपाई से बांधकर जिंदा जलाया
यूपी के प्रतापगढ़ जिले की पट्टी तहसील के बेला रामपुर गांव में दबंगों ने दिया वारदात को अंजाम
प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में दिल को दहला देने वाली एक भयावह वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। एक दलित युवक को उसी के झोपड़ी में चारपाई से बांधकर दबंगों ने जिंदा आग के हवाले कर दिया। घटना पट्टी कोतवाली अन्तर्गत बेला रामपुर गांव की है। सुबह लोगों ने युवक का जलता हुआ शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर जब पहुंची पुलिस तो उसे ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता, हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ ही मौके पर डीएम को बुलाने की मांग की।
प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली अन्तर्गत बेला रामपुर गांव निवासी किसान विनय प्रकाश सरोज उर्फ बबलू (33) पुत्र सोमनाथ घर से 500 मीटर की दूसरी पर झोंपड़ी में सुवर पालन करता था। रविवार की रात को देर रात वह अपने जानवरों की रखवाली के लिये बाड़े में गया, जहां खाट में बांधकर उसे जला दिया गया। घटना के बाद सोमवार की सुबह जब लोग शौच के लिये गए तो झोंपड़ी जलकर राख हो चुका था। बबलू का शव सुबह तक जल रहा था। सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी। सूचना मिलने पर सीओ और कोतवाल मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजे जाने को तैयार थी, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। बताया गया कि ग्रामीण हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग के साथ ही आलाधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है, एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल मौजूद है। मृतक के बड़े भाई ओम प्रकाश ने कहा कि उनके भाई की हत्या की गयी है।