जब पता चला गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में है कैमरा, तो क्या हुआ?
सूचना पर पहुंची पुलिस को नहीं मिला हिडेन कैम, पुलिस ने बताया किरायदारी का विवाद
प्रयागराज। शहर के गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडन कैमरा लगे होने की अंदेशे के चलते हाई प्रोफाइल बवाल मचा रहा। हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने रिसेप्शन पर लगे सीसीटीवी स्क्रीन पर लॉबी के अंदर का दृश्य देख लिया। जिस पर अपने परिजनों को बुलाकर कैमरे की जांच कराई गई। देर रात जमकर हॉस्टल में हंगामा मचा रहा।
शिवकुटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलियरगंज इलाके में बर्तन वाली गली में गर्ल्स हॉस्टल है उसमें रिसेप्शन और गेट पर हॉस्टल मालिक ने सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे। रिसेप्शन पर लगे सीसीटीवी स्क्रीन पर आने जाने वालों की तस्वीर दिखाई देती है। फैजाबाद की रहने वाली प्रतियोगी छात्रों ने रिसेप्शन पर देखा तो वहां की स्क्रीन पर लॉबी की तस्वीर दिख रही थी।बाथरूम से निकली एक लड़की की तस्वीर दिखने छात्राओं ने हंगामा कर दिया। इसके बाद अन्य लड़कियों ने बवाल कर नारेबाजी शुरू कर दी।
- हॉस्टल में 28 रहती हैं लड़कियां
शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज इलाके की बर्तन वाली गली में लड़कियों का हॉस्टल है। उसमें 11 कमरे हैं जिनमें 28 लड़कियां रहती हैं। रिसेप्शन और गेट पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। रिसेप्शन पर लगी टीवी स्क्रीन पर आने-जाने वालों की तस्वीर दिखती है।
- सीसीटीवी में छात्रा ने देखा बाथरूम का वीडियो
एक्सपर्ट भेजे गए थे हिडेन कैमरे की तलाश की गई। हॉस्टल मालिक का कहना है कि कैमरे नहीं लगे हैं। आरोप गलत है। पुलिस देररात मामले की जांच में लगी रही है कि हॉस्टल में हिडेन कैमरा नहीं लगा है।
फैजाबाद की रहने वाली एक प्रतियोगी छात्रा सुबह रिसेप्शन पर पहुंची तो स्क्रीन पर उसे लॉबी की तस्वीर दिखने लगी। बाथरूम से निकली एक लड़की बेसिन में हाथ धोते दिखी। इस पर छात्रा ने हंगामा कर दिया। हॉस्टल मालिक से सवाल किया कि जब लॉबी में कैमरा नहीं लगा तो यह कैसे दिखाई दे रहा है। इसके बाद अन्य लड़कियों ने बवाल कर नारेबाजी शुरू कर दी। लड़कियों की आवाज सुन पड़ोसी जमा हो गए। कई छात्राओं ने परिजनों को बुला लिया। छात्रा के परिवार से गौरव पटेल पहुंचे तो हॉस्टल मालिक ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। इंस्पेक्टर शिवकुटी ऋषिपाल ने लॉबी और बाथरूम चेक किया। कैमरे कहां लगे हैं। यह साफ नहीं हो सका।