चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा: संजय निरुपम
प्रयागराज में मीडिया से मुखातिब होने के दौरान बोले कांग्रेसी नेता भाजपा ने छोटे व्यापारियों, नौजवान और किसान को किया तबाह
प्रयागराज। नरेन्द्र मोदी और अमित शाह खुलेआम आचार सहींता का उल्लंघन एक नहीं बल्कि कई बार किया, लेकिन चुनाव आयोग कोई कारवाई नहीं की। जबकि विपक्ष के नेताओं पर लगातार कारवाई हो रही है। मुझे यह कहने में कोई दिक्क़त नहीं हो रही है की चुनाव बेईमान संगठन है। ये आरोप कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रयागराज पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय निरुपम ने मिडिया से मुखातिब होते हुए लगाए। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा की बालाकोट के शहीदों के नाम पर वोट मांगा जाता है ऐसे कई उदाहरण देते हुए मोदी सरकार पर सैनिकों के नाम पर वोट की राजनीति करने और सैनकों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होने कहा की पांच चरणों के चुनाव के बाद देश भर से जो फ़ीडबैक आया है उससे यह स्पष्ट है की भाजपा और नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ देश की जनता है। वाराणसी में प्रधानमंत्री के संसदीय सीट से पीएम नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ पर्चा दाख़िल करने वाले बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज़ बहादुर यादव क़ो लेकर उन्होने कहा की जो नरेन्द्र मोदी जवानों के पराक्रम की बात करतें हैं वही जवान जब उनके ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने जाता है तो उसका पर्चा रद्द होने से पता चलता है की नरेन्द्र मोदी जवानों से डर चुकें हैं। यह चुनाव बड़ा निर्णय करने जा रहा है भाजपा के लोग डरे हुए है। देश भर में भाजपा के खिलाफ लोग मतदान कर रहे है।
- भाजपा पर साधा निशाना
संजय निरुपम ने कहा की किसान नौजवान और छोटे व्यापारी की ज़िंदगी भारतीय जनता पार्टी की पांच साल की सरकार में तबाह हो गई है। उन्होने दावा करते हुए कहा की पांच चरणों के चुनाव में हुए मतदान के बाद लगभग 170 सीटें जो भाजपा के पास हैं जिसमें से आधे से ज़्यादा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी क़ो हार का मुंह देखना पड़ेगा। इसका सीधा लाभ भाजपा विरोधी दल और गठबंधन क़ो होने जा रहा है। देश की जनता किसी भी तरह से नरेन्द्र मोदी की सरकार से मुक्ति चाहती है।
- Design