नहीं खुल पाएगा सपा-बसपा का खाता: केशव मौर्या
मौर्या ने कहा 23 के बाद अखिलेश यादव जाएंगे जेल, देश भर में भाजपा कि चल रही है सुनामी
चंदौली। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष और चंदौली लोकसभी सीट से भाजपा के प्रत्याशी महेन्द्र नाथ पांडेय के लिए वोट मांगने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि अब तक के हुए चुनावों से साफ हो गया है कि यूपी में सपा-बसपा गठबंधन का खाता नहीं खुलने जा रहा है। डिप्टी सीएम ने साफ कहा कि पांच चरणों के बीत जाने के बाद माया और अखिलेश हताश नजर आने लगे हैं। मौर्या ने कहा कि 2014 में देश भर में भाजपा की लहर चल रही थी लेकिन इस चुनाव में भाजपा कि सुनामी चल रही है। इसे विपक्ष भी जान चुका है।
सैयदराजा के नेशनल इंटर कालेज में मौर्य समाज द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए केशव ने कहा कि सपा बसपा के साथ ही कांग्रेस पर भी खूब हमला बोला, उन्होने कहा कि कांग्रेस आईसीयू में पड़ी पार्टी, राहुल गांधी को 23 तारीख को पता चल जाएगा अमेठी में भी कमल खिल गया है। वो अब हार से बच नहीं सकते हैं। वहीं अखिलेश से सीएम योगी पर चिलम वाले बयान पर कहा कि वो इस बात की तैयारी कर लें कि उन्हे 23 मई के बाद हर हाल में जेल जाना ही होगा। कहा कि विपक्ष को अंदाजा नहीं होगा कि आज मोदी ने पूरी दुनियां में देश का नाम किस तरह से ऊंचा उठाया है। देश की जनता जान रही है कि मोदी ही भारत को आगे ले जा रहे हैं इसलिए मोदी को सत्ता में लाने के लिए देश मतदान कर रहा है।
- Design