PRAYAGRAJ EXPRESS
News Portal

CBSE Board 10th Result: उत्‍तर प्रदेश से सबसे ज्‍यादा टॉपर

लड़कियों ने फिर मारी बाजी, 92.4 फीसदी छात्राएं हुई पास, 13 बच्चों ने किया टॉप, मिले 499 अंक

602

ई दिल्ली। सीबीएससी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार एक-दो नहीं बल्‍कि कुल 13 बच्‍चों ने 10वीं में टॉप किया है। सभी को 500 में 499 अंक मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर 25 बच्चें हैं। इस बार कुल 91।10 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे, जबकि साल 2018 में पार्सिंग पर्सेंटेज 86।70 था। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा। इस बार लड़कों की तुलना में 2।31 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुईं हैं। लड़कियां का पासिंग पर्सेंटेज 92।45 फीसदी रहा, जबकि 2018 में 88।67 फीसदी लड़कियां पास हुईं थी। वहीं पिछले बार की तुलना में इस बार लड़कों ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है। इस बार कुल 90।14 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि 2018 में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 85।32 फीसदी था। वहीं, ट्रांसजेंडर उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट 94।74 फीसदी रहा। 12वीं की तरह 10वी में भी त्रिवेंद्रम का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा। त्रिवेंद्रम में कुल 99।85 फीसदी बच्‍चे पास हुए। दूसरे नंबर पर चेन्‍नई (99।00 फीसदी), तीसरे नंबर पर अजमेर (95।89 फीसदी), चौथे नंबर पर पंचकुला (93।72 फीसदी), पांचवें नंबर पर प्रयागराज (92।55 फीसदी), छठे नंबर पर भुवनेश्‍वर (92।32 फीसदी), सातवें नंबर पर पटना (91।86 फीसदी), आठवें नंबर पर देहरादून (89।04 फीसदी), नौवें नंबर पर दिल्‍ली (80।97 फीसदी) और गुवाहाटी 10वें (74।49 फीसदी) नंबर पर रहा।

  • 13 बच्चों ने किया टॉप, मिले 499 अंक, ज्यादातर टॉपर UP से

नाम: सिद्धांत पिंगोरिया
स्‍कूल: लोटस वैली इंटरनेशनल स्‍कूल, नोएडा
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: दिव्‍यांश वाधवा
स्‍कूल: बाल भारती पब्‍लिक स्‍कूल
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: योगेश कुमार गुप्‍ता
स्‍कूल: सेंट पेट्रिक्‍स स्‍कूल जौनपुर
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: अंकुर मिश्रा
स्‍कूल: एसएजी स्‍कूल वसुंधरा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: वत्‍सल वार्षणेय
स्‍कूल: देवान पब्‍लिक स्‍कूल, वेस्‍टेंड रोड, मेरठ, यूपी वत्‍सल
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: मान्‍या
स्‍कूल: सेंट जेवियर स्‍कूल, मॉडल टाउन, फेज टू, भटिंडा
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: आर्या झा
स्‍कूल: नंद विद्या निकेतन, धिचड़ा रिंग रोड, जामनगर
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: तरुण जैन
स्‍कूल: सेंट ऐंजला सोफ‍िया सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल, घाट गेट, जयपुर
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: भावना एन शिवदास
स्‍कूल: पालघाट लायंस स्‍कूल, कोप्‍पम पलक्‍कड़, केरल
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: ईशा मदान
स्‍कूल: चौधरी छबिल दास पब्‍लिक स्‍कूल, पटेल नगर, गाजियाबाद
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: दिव्‍य ज्‍योति गौर जग्‍गी
स्‍कूल: कॉन्‍वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, अंबाला कैंट, हरियाणा
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: अपूर्वा जैन
स्‍कूल: उत्तम स्‍कूल फॉर गर्ल्‍स, शास्‍त्री नगर, गाजियाबाद
नंबर: 499
रैंक: 1

नाम: शिवानी लाठ
स्‍कूल: मयूर स्‍कूल, नोएडा, यूपी
नंबर: 499
रैंक: 1

80%
Awesome
  • Design
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More