मोदी सरकार का जाना तय: मायावती
छीटपुर में आयोजित गठबंधन प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी के लिए वोट मांगने पहुंची मायावती बोलीं मोदी कर रहे गठबंधन तोड़ने की साजिश
प्रतापगढ। सर्व समाज पूरी तरह से गठबंधन के पक्ष में मतदान कर रहा है जिससे एक बात साफ लग रहा है कि इस बार केन्द्र की सत्ता से मोदी सरकार का जाना तय हो गया है इसीलिए भाजपा गठबंधन में दरार डालने कह साजिश रच रही है। ये बातें जिले के छीटपुर में आयोजित गठबंधन प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी के लिए वोट मांगने पहुंची मायावती ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मायावती ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस पर भी खूब जमकर बरसीं। मायवती ने देश की दुर्दशा और लाचारी के लिए मोदी व कांग्रेस को भी जिम्मेदार बताया।
छीटपुर की जनसभा में मायावती ने भाजपा और पीएम मोदी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। एक दिन पहले ही प्रतापगढ़ रैली से पीएम मोदी के हमले के जवाब में मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री गठबंधन को मिल रहे जनसमर्थन से हैं हैरान हैं इसीलिए वो दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पीएम को नहीं पता कि इस बार पूरे देश से भाजपा का सफाया होने जा रहा है। माया ने सर्व समाज से अपील किया कि वो किसी के बहकावे में न आएं साहस और एकजुटता के साथ हमारे प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें ताकि देश को तानाशाह सरकार से मुक्ति मिल सके।
मायावती ने मंच से कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। उन्होने कहा कि देश की दुर्दशा और बदहाली के लिए जितनी जिम्मेदार भाजपा है उससे कम कांग्रेस नहीं है। कहा कि सालों तक देश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनया लेकिन गरीबों की कहीं कोई सुनवाई नहीं हुए इसलिए बिना किसी के बहकावे में आए सिर्फ गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का काम करें।
- सुरक्षा के नाम पर कर जानता कर रही गुमराह
माया ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उनपर देश की सुरक्षा के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। माया ने कहा कि भाजपा के शासन काल में हर रोज हमले बढ़ते ही गए लेकिन हमारे प्रधानमंत्री फिर भी अपन गुणगान करने में मस्त हैं। सेना के जवान सीमा पर मारे जा रहे हैं लेकिन फिर भी कहते हैं कि देश सुरक्षित हाथों में है। कहा कि पीएम मोदी देश की सुरक्षा पर भी राजनीति करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने में देर न करें।
- Design