भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की नौवीं सूची
जानिए कहां से कौन से उम्मीदवार पर पार्टी ने दिखाया भरोसा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी कर दी है। सूची में पार्टी ने असम, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश की चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी की नौवीं सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश की हाथरस (एससी) सीट से राजवीर सिंह बाल्मीकि को टिकट दिया गया है। असम के नोगांग से रूपक शर्मा, कर्नाटक की बंगलौर रूरल सीट से अश्वत नारायण और बंगलौर दक्षिण से तेजस्वी सूर्या एलएस को मैदान में उतारा गया है।
बता दें कि सोमवार को ही बीजेपी ने आठवीं सूची जारी की थी। बीजेपी की इस 8वीं लिस्ट पूरी तरह से ओडिशा के लिए है और इसमें 2 उम्मीवारों के नाम हैं। बीजेपी की इस लिस्ट के अनुसार, सीआरपीएफ के पूर्व डीजी प्रकाश मिश्रा को ओडिशा के कटस से टिकट दिया गया है। इसके अलावा इस लिस्ट में एक और नाम हैं, एम.ए.के स्वाइन का, जिन्हें कंधमाल से टिकट मिला है। सीआरपीएफ के पूर्व डीजीपी प्रकाश मिश्रा रविवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे और अब वह भारतीय जनता पार्टी की ओर से कटक से उम्मीदवार हो गए हैं। वह ओडिशा के डीजीपी भी रह चुके हैं।
- 1.5 करोड़ मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
लोकसभा चुनाव का पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने वालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी। उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है। कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे। उन्होंने कहा, “निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए एक बहुत ही व्यापक तैयारी की है।”
पाठक अपनी पंसद के अनुसार समाचार को स्टार रेटिंग दें।
- Design