प्रेमकुमार हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पीपीएस नियुक्त
पीपीएस शकील अहमद के सेवानिवृत्त होने के कारण खाली हुआ था पद
प्रयागराज। प्रेम कुमार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पीपीएस नियुक्त किया गया है। यह पद पी पी एस शकील अहमद के 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने के कारण खाली हुआ था। इसके अलावा नरेश चन्द्र द्विवेदी ,क्षमा नन्द पांडेय को सहायक निबन्धक से उप निबन्धक, नरेश चंद्र द्विवेदी, क्षमा नंद पाण्डेय को सहायक निबन्धक पद पर, प्रभात कुमार, दिनेश कुमार श्रीवास्तव (लखनऊ) को अनुभाग अधिकारी के पद से सहायक निबंधक के पद पर और जुबैर आलम खान, अनुपम सिंह यादव, जीत सिंह को समीक्षा अधिकारी के पद से अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है।
लखनऊ पीठ में तैनात सहायक निबंधक राजेश कुमार गुप्ता, शिव प्रसाद वर्मा को इलाहाबाद और इलाहाबाद में तैनात अनुभाग अधिकारी राम प्रकाश, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव को लखनऊ में मूल तैनाती प्रदान की गयी है। इस आशय की अधिसूचना महानिबंधक मयंक जैन ने जारी की है। उच्च न्यायालय कर्म अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल व् पी ए पी एस ब्रदरहुड के महासचिव व सीनियर रजिस्ट्रार हेड पी पी एस, कुंवर साहब तिवारी ने पदोन्नति प्राप्त समस्त अधिकारियों को बधाई देते हुए मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर, संघ के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बाल कृष्ण नारायण के प्रति आभार प्रकट करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की है।
- Design